submit a blog
submit a blog Health Care Remedy's : Side effect of drinking Milk after eating fish.

Side effect of drinking Milk after eating fish.

दूध पिने से जितने फायदे होते है उतने ही उसके गंभीर नुकसान भी हो सकते है अगर नहीं रखेंगे यह ध्यान |
-------------------------------------------------------------
Published by - Health Care Remedy's 


 हेल्थ :- बचपन से हम अपने घरके बढे बुजुर्गों से सुनते आये है की यह नहीं खाना चाहिए वह नहीं खाना चाहिए, इसके बाद वो मत खाओ , उसके वाढ यह मत खाओ, मगर क्या इसकी वजह और पूरी जानकारी आपको पता है की आखिर क्यों ऐसा बोलै जाता है , क्या सच में इसके पीछे कुछ वजह है या फिर सब मित्थक है।  शायद इसका जवाब आपको आयुर्वेद में या फिर आजके मेडिकल क्षेत्र में मिल जायेगा क्यों के हम जिस किसी भी पदार्थों का सेवन करते है वह खाद्यपदार्थ हमारे लिए उपयुक्त ही हो ऐसा जरुरी नहीं है बहुत बार हम जो खाना कहते है उसका   बुरा असर भी हमारे शरीर पर होता है, खास कर तब जब हम किसी दो पदार्थों का सेवन एक साथ करते है जिससे हमारे शरीर में ऐसे बदलाव होते है और केमिकल की निर्मिति होती है जिससे कही सारे विकार होने की सम्भावना होती है।  उसमे से एक जो हम अक्सर सुनते आ रहे है वो है मछली और दूध का एक साथ सेवन करना।  जी हाँ हमेशा हम सुनते आये है की दूध पिने के बाद या फिर पहले अगर अपने मछली का सेवन किया तो हमारे शरीर पर उसका खतरनाक असर देखने मिलता है।  जिससे कही सारी त्वचा से जुडी बीमारियां हो सकती है जिसमे त्वचा पर सफ़ेद दाग होना, त्वचा का रंग गहरा पड़ जाता वगेरा वगेरा साथ ही पेट के कही सारे विकार भी इसमें शामिल है।  दरसल यह एक केमिकल रिएक्शन माना जाता है जिसके तहद मछली और दूध में मौजूद तत्व हमारे शरीर में कुछ इस प्रकार के केमिकल्स निर्माण करते है जो की हमारे शरीर के लिए काफी हद तक नुकसान पंहुचा सकते है।  तो चलिए जानते है असल में क्या होता है जो आजतक हम सुनते आये है।

No comments:

Post a Comment

Best weight loss drink Jeera Water

वजन कम करने का इससे अच्छा तरीका हो नहीं सकता || अपनाये यह घरेलु नुस्खा || Best weight loss drink --------------------------------------...