तुलसी के पत्तों से इतनी बिमारियों का इलाज होता है.
Health Tips :- धरती पर जबसे मानव सभ्यता का जन्म हुवा है और इंसानो ने प्रकृति के साथ मेल मिलाप करना शुरू किया है तबसे इंसान कुदरत में उपलब्ध विविध प्रकार के पेड़ पौदे तथा फल वगेरा खाकर अपनी जीवन जीने की कला को विकसित करता आ रहा है , साथ ही इंसान को विविध प्रकार के पेड़ पौदो के इस्तेमाल से होनेवाले फायदे की भी जानकारी प्राप्त करने में सफलता मिली जिसके जरिये इंसान अपनी हाथ पैर पर लगी चोट , तथा शारीरिक विकार को इन्ही सब कुदरती पेड़ पौदो के जरिये ठीक करने लगा. उसी जानकारी के आधार पर समय के साथ आयुर्वेदा का जन्म हुवा जो की इंसानी सभ्यता के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था , अब इंसान लगभग सभी बिमारियों का इलाज आयुर्वेदा के इस्तेमाल से करने लगा , साथ ही इंसान को यह भी जानकारी मिली की कुछ पौदे इतने गुणकारी है की उनका इस्तेमाल सभी तरह के रोग या विकार के लिए किया जा सकता है जिनको संजीवनी भी माना जाने लगा , उन्ही में से एक है "तुलसी" जो आज हर घर में पायी जाती है। कुछ लोग रोज़ाना तुलसी का सेवन भी करते है, आयुर्वेद के अनुसार रोज़ सुबह खली पेट तुलसी के २ पत्ते खाने से आपके शरीर में रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ने में मदत मिलती है तथा कही सारी बीमारियां जड़ से ख़त्म होती है, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही गुणकारी फायदे लेकर आये है जिसे जानकर शायद आप भी रोज़ाना तुलसी के पत्तो का सेवन करना शुरू करेंगे तो चलिए देखते है कोनसे ऐसे फायदे है तुलसी के जो आपको स्वास्थ जीवन जीने के लिए मदत करते है।
No comments:
Post a Comment