दिल की बीमारी से बचने के लिए क्या करे जानिए डॉक्टर्स की राय || Dr.
G.S Wander Special Interview .
Published by- Health Care Remedy's
Health care Remedy's :- दिल की बीमारी एक आम परेशानी हो गयी है पूरी दुनिया में बहुत से लोग इस परेशानी से जूझ रहे है और काफी मरीज इस बीमारी का शिकार होकर अपनी जान भी खो देते है , ऐसे में दुनिया के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक तरह तरह के उपाय और तरीके खोजने में लगे है जिसके जरिये दिल की परेशानी से छुटकारा मिल सके और हर कोई एक सेहतमंद जिंदगी बिता सके, मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते खास कर अपने खाने पिने की ख़राब आदते, जिसके कारन रक्तदाब और दिल के दौरे जैसी जानलेवा समस्या लोगो में देखने मिलती है, Dr. G.S Wander जो की लुधिअना शहर के जानेमाने heart specialist माने जाते है उनके मुताबिक High Blood Pressure जैसी समस्या आजकल जवान लड़को और लड़कियों में भी देखने मिल रही है जिसमे २० से ३० साल की उम्र वाले लोग भी शामिल है जिसका सबसे परेशां करने वाला कारन उन्होंने यह बताया की digital world होने के कारण लोग अपनी सेहत का उतना ख्याल नहीं रख पाते और न ही सेहत के लिए फायदेमंद कसरत यानि Daily Health Exercise कर पाते है, जिसके नतीजे यह है की लोगो की सेहत दिन ब दिन ख़राब होती जा रही है। मगर इस जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर्स क्या सलाह देते है और Heart Specialist Dr. G.S Wander की रे क्या है यह जानने के लिए निचे दिया गया वीडियो पूरा पड़े ताकि आप और आपके परिवार मे कोई भी इस बीमारी से परेशां न हो और इससे बचने के सभी तरीके पता चले , अगर आप भी कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ताकि और लोगो तक हम उसे पंहुचा सके।
No comments:
Post a Comment