submit a blog
submit a blog Health Care Remedy's
शरीर से यूरिन का कम निकलना बहुत बढ़ी बीमारी  का कारन बन सकता है || Dietitian Harpreet Kaur Tips.
-------------------------------------------------------------
Published By- Health Care Remedy's 



Health Tips :- इंसान का शरीर विविध प्रकार के तत्वों से बना होता है साथ ही इंसान के शरीर में विविध प्रकार के अवयव ( हिस्से ) होते है जो शरीर को अच्छी तरह से कार्य करने में सहायता करते है, शरीर के हर एक हिस्से का अपना एक महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली होती है जो हमारे शरीर को चलाने में मदत करती है. मगर इसके लिए हमारे शरीर को ऊर्जा की आवशक्यता होती है जो हमें रोज़ाना आहार से मिलती है जैसे की प्रोटीन, कैल्शियम, खनिज वगेरा, मगर क्या आप जानते है इन सारे पदार्थो का हमारे शरीर में बढ़ जाना कितना खतरनाक हो सकता है, और इसके साथ जो अन्य पदार्थ शरीर में निर्माण होते है वो अगर शरीर से बाहर नहीं जाते तो उससे होनेवाली बीमारियां भी काफी खतरनाक हो सकती है जो हमारे शरीर को नुकसान पंहुचा सकती है।  जिसे हम यूरिन के नाम से जानते है , शरीर के अनचाहे घटक शरीर के मुख्य Exhaust प्रणाली के जरिये बहार निकाले जाते है जिसमे उऋण एक महत्वपूर्ण तरीका होता है।  जिसके जरिये शरीर में निर्माण होने वाले सोडियम, यूरिया, खनिज जैसे तत्व बहार होते है और शरीर के अंतरवयव  सफाई  का काम होता है जैसे पाचन अवयव , हमारा लिवर, वगेरा।  मगर कभी  हमारी यूरिन ी प्रक्रिया ठीक से न होने  कारन यह सारे अन्य पदार्थ शरीर में जमा होते है  असर शरीर के अन्य अवयवों पर  होता है। जैसे की पेट दर्द की परेशानी, किडनी का दर्द, हड्डियों में दर्द, जोड़ो का दर्द, वगेरा वगेरा , तो चलिए जानते है और कोण कोनसी बीमारियां होने की सम्भावना होती है। 


No comments:

Post a Comment

Best weight loss drink Jeera Water

वजन कम करने का इससे अच्छा तरीका हो नहीं सकता || अपनाये यह घरेलु नुस्खा || Best weight loss drink --------------------------------------...