दिवाली के त्यौहार में रहिये सावधान नकली घी और तेल का इस्तेमाल करता है आपकी सेहत पर खतरनाक असर || Health Expert Dr. Sanjeev Ravat ( DMC Hospital Ludhiana )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Health Tips :- देसी घी का इस्तेमाल तो हर कोई करता है खास कर दिवाली जैसे त्यौहार में तो हर एक मिठाई देसी घी और अच्छे तेल से बनाने की कोशिश होती है। मगर कभी कभी हमे यह नहीं पता होता की जो घी और तेल हम इस्तेमाल कर रहे है वो असल में हमारे लिए कितना उपयुक्त है क्यों के आजकल मार्किट में इतने सरे नकली प्रोडक्ट आये है की उसकी पहचान करना लगभग नामुमकिन हो जाता है ऐसे में आप अगर नकली घी और तेल का सेवन करते है तो आपको कही सारी बीमारिया होने का खतरा भी रहता है ऐसे में हम अपनी रोज़ाना जिंदगी यानि खाने पिने के तरीके और सेहत के लिए क्या क्या उपाय कर सकते है यह बताने के लिए आज हमारे साथ डॉ. संजीव रावत जी है जो लुधिआना के सबसे मशहूर हॉस्पिटल (DMC ) में हेल्थ कंसल्ट के पद पर पिछले 18 सालो से कार्यरत है और लोगों को सेहत के उपाय और साथ ही अच्छी जिंदगी के लिए क्या क्या करने चाहिए इसकी पूरी जानकारी देते है। तो ऊपर दिए गए वीडियो को पूरा देखे और जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे।
No comments:
Post a Comment