Healthcare Home Remedy's :- त्वचा रोग हमारे जीवन की बहुत गंभीर बीमारी में से एक है जो की बहुत सारे लोग इससे परेशां होते है खास कर सर्दियों के मौसम में , सर्दियाँ अपने साथ बहुत सारी सेहत को हानि पहुंचने वाली बीमारियां लेकर आती है जिसमे से एक है त्वचा के रोग , जी हाँ बहुत बार सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी सुखी और बेजान सी हो जाती है और इस वजह से हुए बहुत सारे त्वचा के इन्फेक्शन्स से जूझना पद सकता है , जैसे जी रशेस , त्वचा का लाल या सफ़ेद पड जाना , इससे होने वाली खुजली से त्वचा पर बहुत सारे इन्फेक्शन्स हो जाना।
मार्किट में इसके इलाज के लिए बहुत सारे उपाय यानि क्रीम लोशन्स वगेरा उपलब्ध है मगर इनका असर हमारी त्वचा पर कही बार उल्टा भी पड़ जाता है और हमे त्वचा का कैंसर भी हो सकता है तो चलिए जैसे की अपने हमारे वीडियो में देखा , कोकोनट आयल नारियल तेल हमारे त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं , क्यों की सदियों से नारियल तेल हमारे त्वचा पर मेडिसिन की तरह असर करता है जिससे हमारी त्वचा बीमारी से मुक्त और सुन्दर कोमल हो जाती है। अगर आप भी किसी त्वचा के इन्फेक्शन से परव्शान है तो हमारे वीडियो में दिए गए घरेलु उपाय जरूर अपनाये उससे आपको बहुत रहत मिलेगी और अपकीत्वचा पहले से ज्यादा खूबसूरत और निरोगी हो जाएगी.
अगर आपको भी त्वचा को निरोगी रखने के उपाय पता हो तो हमे कमेंट में जरूर शेयर करे ताकि हम उसे और भी लोगों तक पहुंच सके।
No comments:
Post a Comment